उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के चिकित्सालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रीना प्रसाद ने किया। संस्थान द्वारा महिला चिकित्सालय के सीएमएस ऑफिस में केक काटकर कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। साथ ही साथ स्वल्पाहार का वितरण किया गया।सीएमएस डॉ रीना प्रसाद ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ हॉस्पिटल में मरीजों की समुचित देखभाल करने की पूरी जिम्मेदारी अपनी कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करता है। नर्सिंग स्टाफ मरीजों के जीवन हेतु हॉस्पिटल का एक अमूल्य अंग है।

ऑपरेशन थिएटर में तैनात स्टाफ नर्स प्रतिमा ने कहा कि हमारे अस्पताल की सभी नर्स पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर रही हैं। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ऐसे ही अनवरत करती रहेंगी। डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में स्टाफ नर्स का बेहद सराहनीय योगदान रहता है। डॉक्टरों के अनुपस्थिति में स्टाफ नर्स मरीजों के लिए परिवार के रूप में कार्य करती हैं। आज नर्स दिवस के अवसर पर मैं विश्व की सभी नर्सों को सहृदय आभार व्यक्त करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि समस्त स्टाफ नर्स अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने कहा कि हॉस्पिटलों में स्टाफ नर्स का विशेष योगदान रहता है। खास तौर से मरीजों की देखभाल के लिए स्टाफ नर्स एक परिवार के सदस्य की तरह होते हैं, जो मरीजों को समय-समय पर इंजेक्शन दवा इत्यादि प्रदान करते रहते हैं। आज विश्व नर्स दिवस के शुभ अवसर पर मैं सभी स्टाफ नर्स को संपूर्ण रक्तदान संस्थान परिवार की ओर से सहृदय आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अनवरत करते रहेंगे। आज के इस मौके पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय,डॉ.समरीन, डॉ लक्ष्मीकांत मिश्रा,वरिष्ठ स्टाफ नर्स जानकी, ऊषा तिवारी,सिलविया, प्रियंका तिवारी,अंतिमा मिश्रा, आंचल ,पूजा, रीना पुष्पाकर ,बबली,नमिता शर्मा, वंदना सिंह,रीता,धर्मेंद्र गौतम,कमल यादव,साक्षी दुबे,अभिषेक श्रीवास्तव समेत कई स्टाफ मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By