उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के संवत गांव भट्टे के समीप एक बाइक सवार को पीछे से चार पहिया वाहन टक्कर मारकर भाग गया। जिससे बाइक पर सवार चालक सहित 3 लोग घायल हो गए। स्थानीयो ने घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेंस को दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अरबपुर गांव निवासी छेदीलाल का 20 वर्षीय पुत्र नागेंद्र अपनी माता और अपनी बहन को बाइक पर बैठाकर हथगाम थाना क्षेत्र के रगेहरा गांव अपने ननिहाल जा रहा था। जब वह संवत गांव भट्टे के समीप पहुंचा तभी पीछे से आई एक चार पहिया वाहन उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक सवारों को रोड पर गिरकर घायल हुआ देख तुरन्त अपना वाहन बैक कर वापस भाग गया।
जिसकी सूचना स्थानीयो ने सरकारी पुलिस को दी वही मौके पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
