उत्तर प्रदेश फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर चौराहे के समीप विंध्याचल से दर्शन कर के लौट रहे दर्शनार्थीयो की कार में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में एक कि मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए है, दो की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के निगोहा थाना क्षेत्र निवासी निर्मल 25 वर्ष रामकली 55 वर्ष सर्वेस 45 वर्ष विनय 50 वर्ष छोटू 30 वर्ष मिर्जापुर से दर्शन करके इलाहाबाद के रास्ते से रायबरेली वापस लौट रहे थे। की इलाहाबाद कानपुर हाईवे खागा कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर चौराहे के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे को देखते हुए राहगीरों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेस व पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुंची खागा और थरियांव 108 एंबुलेंस स्वास्थ केंद्र लेजाकर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर 30 वर्षीय छोटू पुत्र विनय को मृत घोषित कर दिया। एंबुलेंस कर्मचारी सूबेदार वा मुहर्रम अली ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे हादसे में सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। जहा डाक्टर ने उपचार के बाद सर्वेश पुत्र सत्यनारायण 45 वर्ष और रामकाली पत्नी विनय 55 वर्ष के गंभीर हालत बताते हुए। कानपुर मेडिकल कालेज के लिए 108 एंबुलेंस से रेफर कर दिया। और निर्मल व विनय का इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई कर रही।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By