उत्तर प्रदेश फतेहपुर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव में बीती देर शाम एक युवक का अमरूद के पेड़ से फांसी के फंदे से लटका शव देख गाँव मे हड़कम्प मच गया। शव मिलने की सूचना स्थानी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी लल्लन का 26 वर्षीय पुत्र खुर्शीद का घर से 20 मीटर की दूरी पर अमरूद के पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।
शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच पड़ताल कर रही है। आपको बताते चलें आज मृतक खुर्शीद की बारात कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव जानी थी।मृतक के घर में खुशी का माहौल था। बारात जाने के लिए नाते रिस्तेदार सभी बरात जाने के लिए घर पर जमा थे।
बारात की तैयारियां जोरों पर थी और बरात से एक रात पूर्व दूल्हे का फांसी के फंदे से लटका शव मिलने से मृतक के घर में कोहराम मच गया। जिसकी आज घर से बारात जानी थी उसी का आज घर से जनाजा कब्रस्तान जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
