उत्तर प्रदेश फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बरवट गांव में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने वृद्ध महिला को डंडे से पीट दिया। जिससे महिला का हाँथ टूट गया जिसकी सूचना बृद्धा के परिजनों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्धा को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के वरवट गांव निवासी स्व. शिव लाल की 65 वर्षीय पत्नी दुल्ली को जमीनी विवाद के चलते डंडो से पीट दिया जिससे उसका एक हाथ टूट गया। घटना की सूचना परिजनों ने 112 डायल कर पुलिस को दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बृद्धा को इलाज के लिए बहुआ सीएचसी पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने चोट गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल बृद्ध महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। पीड़ता और उसके साथ आई छोटी बहु शुशीला देवी व पोती प्रमिला देवी ने बताया कि पीड़िता और उसके स्वर्गवासी पति शिवलाल के 2 पुत्र है। बड़ा रमेश व छोटा महेश छोटा बेटा महेश सूरत में रहकर ट्रक चलता है। और बड़ा बेटा घर पर रहकर मेहनत मजदूरी करता है। दोनों बेटों को पीड़िता ने बटवारा कर अलग-अलग रहने के लिए मकान दे दिया हैं। रमेश और उसकी पत्नी को जो मकान मिला है उससे वह संतुष्ट न होकर आए दिन महेश और उसके बच्चों व सास से किसी न किसी बहाने से बड़ी बहू झगड़ा करती चली आ रही है।
और उसका सहयोग पड़ोसी रामकिशन की पुत्री कंचन और गीता व राम भवन की बहू करती है। आज भी पड़ोसी गीता देवी, कंचन देवी और राम भवन की बहू महेश की पुत्री प्रमिला को छेड़ कर मार पीट रही थी जिसका दुल्ली देवी ने विरोध किया तो प्रमिला को छोड़ कर बृद्ध दुल्ली देवी को डंडे से पीट दिया। डंडे की पिटाई से बृद्धा का एक हाथ टूट गया और अंदरूनी चोटे भी आ गई पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज कराने के लिए बहुआ सीएचसी पहुंचाया वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
