उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के बरौधा गांव के समीप पलक झपकते ही ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में चालक समेत कार सवार कीचड़ युक्त नाले में गिर गई। हलांकि कीचड़ होने से कार पलटते पलटते बच गई अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था।
जहां प्रयागराज शहर निवासी संजय सिंह लखनऊ से अपनी कार द्वारा इलाहाबाद लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जाते समय रास्ते में हथिगवा थाना क्षेत्र के बरौंधा गांव के पास तेज रफ्तार से जाते समय ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे कीचड़ एक नाले में जाकर गिर गया। हलांकि कार तो कीचड़ में धंस गई।
O
किसी तरह कार चालक सुरक्षित बाहर निकल आया। घटनास्थल पर राहगीरों व ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। कार चालक तो सुरक्षित बच गया, लेकिन वाहन कीचड़ में फंस गया है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
