उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के जोनिहा रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर बैठा हुआ किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई वही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव निवासी संजय व उसका परिवार जाफरगंज थाना क्षेत्र के मतीन खा के हिंद ईट भट्टे में परिवार सहित काम करता है। जिसमें आज संजय के 16 वर्षीय पुत्र संदीप की तबीयत खराब हो गई। तो संजय उसको बाइक से लेकर जोनिहा कस्बे इलाज कराने आया था। इलाज कराने के बाद वापस जाते समय जाफरगंज और जोनिहा के बीच एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे संजय का पुत्र संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दे दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत संदीप को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखा दिया। वही किशोर की हुई मौत से मृतक की माँ चुन्नी बाजी का रोरोकर बुरा हाल रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By