उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महोई गांव निवासी नशीमुन्न निशा पत्नी इदरीश ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने अपने पुत्र मोहम्मद आशिफ की शादी 27 अक्टूबर 2022 को गुलफशा उर्फ जैनब पुत्री स्वर्गीय रईस निवासी हसवा मोहल्ला चौधराना थाना थरियांव के साथ की थी शादी के दूसरे दिन ही प्रार्थनी कि बहू गुलफशा की तबीयत खराब हो गई। जिस पर प्रार्थिनी ने बहू के मइके वालो को जानकारी दिया। उसके मायके वाले आये और नर्सिंग होम में उसको भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान पता चला कि गुलाफशा को टीवी की बीमारी है।
जिस पर प्रार्थीनी के परिवार वाले इलाज के लिए कानपुर हैलट में भर्ती कराया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रार्थीनी ने इलाज में 100000 ₹50000 खर्चा किया था। प्रार्थीनी ने बताया कि 5 मई 2023 को गुलफशा के परिजन 2 दर्जन से अधिक लोगों के साथ घर में घुस गए। और गाली गलौज करते हुए प्रार्थीनी के घर में रखा रखा सामान कपड़े, अटैची, जेवरात, अपाचे मोटर साइकिल, मोबाइल, आधार कार्ड, लैपटॉप, अलमारी, गैस चुलह, व दो सिलेंडर, जबरन उठा ले गए। वही अलमारी में रखा लाखों रुपए कैश भी ले गए।
उसके बाद प्रार्थीनी थाने पहुंची जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया एक पक्ष को छोड़ दिया। जबकि प्रार्थिनी व उसके पुत्र को थाने में रात 11:00 बजे तक बैठाले रखा। थाने में मौजूद एक दरोगा ने सादे कागज पर प्रार्थीनी से अंगूठे का निशान लगवा लिया। उसके बाद से अभी तक प्रार्थीनी आ मुकदमा तक पुलिस ने नहीं दर्ज किया है। और उल्टा पुलिस थाने जाने पर भगा देती है। जिस पर प्रार्थीनी तंग आकर प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
