उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर नगर से भाजपा की नवनिर्वाचित चेयरमैन चंद्र लता जयसवाल समेत सभासदों को एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने दिलाई पद की शपथ मंत्री के कारण समय में हुआ परिवर्तन सुबह 10:00 बजे हो गया शपथ ग्रहण कार्यक्रम। सन 1882 की दूसरी सबसे पुरानी

नगर पंचायत मानिकपुर की भाजपा की नवनिर्वाचित चेयर पर्सन चंद्र लता जयसवाल माता आशुतोष जयसवाल उर्फ डिंपू भैया को चेयरमैन पद की शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने पद की शपथ दिलाई।

समारोह के मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा शासनकाल में मानिकपुर नगर पंचायत का चौमुखी विकास होगा। मानिकपुर नगरवासियों के साथ सरकार खड़ी है। डिंमपू भैया जब भी सहयोग की आवश्यकता समझेंगे उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा

कि आज भारत का मान सम्मान दुनिया में बढ़ा है और देश तेजी के साथ विकास कर रहा है। कानून व्यवस्था का राज उत्तर प्रदेश में चल रहा है। गुंडा माफिया या तो प्रदेश छोड़कर बाहर चले गए हैं या उनकी गतिविधियां पूरी तरह से समाप्त हो गई है। समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने मंत्री का स्वागत करते हुए अपना उद्बोधन किया।

नवनिर्वाचित चेयर पर्सन चंद्र लता के सुपुत्र आशुतोष जायसवाल डिंपू भैया ने सभी का स्वागत व कार्यक्रम की सफलता पर सभी के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, सिंधुजा मिश्रा सेनानी, अशोक जायसवाल, मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव, पूर्व चेयरमैन अब्दुल हाशिम, संजय सोनकर, शीतला प्रसाद सोनकर, व्यापार मंडल संरक्षक मथुरा प्रसाद धुरिया, राकेश मोदनवाल, त्रिभुवन नाथ मिश्रा टंडन गुरु, सुशील पांडे प्रेम जयसवाल, शैलेश शर्मा, डॉ सुमन साहू, महेश सिंह फौजी, रामभरोस मिश्रा, शिवा जयसवाल, रवि श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व नगरवासी मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By