उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ शारदा प्रसाद एवं जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में पार्क में चलाए जा रहे निशुल्क योग अभ्यास आयुष विभाग एवं नगरी विकास आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के तत्वधान में एमएमएम मिंटो पार्क में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक निशुल्क योगाभ्यास डॉ प्रशांत तिवारी योग प्रशिक्षक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जसरा एवं नेहा साहू राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बलरामपुर के द्वारा प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जा रहा है।

जिसमें योग गीत,सूक्ष्म व्यायाम,ताड़ासन वृक्षासन सूर्य नमस्कार हनुमान आसन शशांक आसन मकरासन शलभासन चक्रासन नाड़ी शोधन ध्यान मुद्रा सेतुबंधासन एवं प्राणायाम अनुलोम विलोम भस्त्रिका शीतली शीतकारी प्राणायाम इत्यादि योगासन का अभ्यास प्रतिदिन पार्क में कराया जाता है। जिसमें निशुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श भी पार्क में आए हुए योग करने वाले व्यक्तियों को चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दिया जाता है। इस अवसर पर डॉ अशोक सरोज, फार्मासिस्ट राजकुमार, रंजन केसरवानी, संजय श्रीवास्तव, गुड्डू,सत्य प्रकाश शुक्ला, डॉ देवेन्द्र मिश्र, श्रीकांत जोशी, के एल कुशवाहा, हुबलाल, अमित, बृज मोहन,आदि लोग उपस्थित रहे। : – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By