उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में नवसृजित नगर पंचायत हीरा गंज बाजार की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदो एसडीएम न्यायिक ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मां नायर देवी धाम हीरागंज में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुंडा एसडीएम न्यायिक संगम लाल गुप्ता ने सबसे पहले अध्यक्ष सुरेखा देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद 15 सभासदों में 14 ने शपथ ली। माँ नायर नगर वार्ड नंबर 7 के सभासद हीरालाल सरोज एकमात्र सदस्य अनुपस्थित रहे जो शपथ ग्रहण नहीं कर सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने कहा कि हीरागंज क्षेत्र के समस्त गांव पहली बार शहरी निकाय क्षेत्र में सम्मिलित हुए हैं। जहां शहरी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए समुचित ढंग से विकास किया जाएगा । उन्होंने नगर पंचायत में भाजपा की जीत को केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों की जीत करार दिया। नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुरेखा सरोज की चुनावी नैया के खेवनहार भाजपा नेता उदय शंकर पांडे ने अपने संबोधन में कहां की नवगठित नगर पंचायत को 5 वर्ष के अंदर चौमुखी विकास कराया जाएगा।

सभी नगर वासियों व अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रकाश मिश्र सेनानी ,सिंधुजा मिश्रा, अखिलेश द्विवेदी ,योगेंद्र मिश्रा मौला, राजन मिश्रा , आशुतोषमणि, अमरजीत सिंह, अशोक मिश्रा परमहंस तिवारी, समीर पांडे, कुलदीप तिवारी, चंदन तिवारी, जय प्रकाश शुक्ला अभिनव ,राहुल यादव ,उर्मिला यादव ,सरिता सिंह ,प्रमोद सोनकर, पुजारी यादव, आनंद द्विवेदी, पंकज तिवारी, गौरव पांडे समेत अधिशासी अधिकारी अजय सिंह, वह आरबी सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By