उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा कस्बे में आई बारात में छोडाई गई आतिशबाजी में छूटने से रह गए पटाखों को मोहल्ले के बच्चों ने जमा कर उसकी बारूद निकालकर बारूद में आग लगा दिया। बारूद में आग लगने से तेज उठी आग से 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना परिजनों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दी वही मौके पर पहुंची एंबुलेंस दोनों बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिलन्दा कस्बा निवासी मो० अनीस का 8 वर्षीय पुत्र मो० शाहिद व सुनील का 10 वर्षीय पुत्र विष्णु दोनों घर के बाहर खेल रहे थे। उसी बीच कस्बे में आई बारात में हुई आतिशबाजी से छूटने से रह गए पटाखों को जमा कर उसकी बारूद निकाल कर उसमे आग लगा दिया। बारूद में आग लगने से उठी आग से दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।

जिसकी सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस दोनों बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By