उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में आज रक्तदान संस्थान के निर्देशन में स्टार हॉस्पिटल प्रतापगढ़ के प्रांगण में प्रयागराज चैरिटेबल ब्लड सेंटर के रक्त कोष टीम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रशासनिक अधिकारी राहुल शुक्ला एवं स्टार हॉस्पिटल के निदेशक डॉ इम्तियाज द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कुल 32 लोगों ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम रक्तदान संस्थान की सचिव प्रभजोत कौर के जन्मदिवस पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में निर्मल पांडेय ने 23वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई भी कमजोरी नहीं होती है। रक्तदान करने से शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही साथ शरीर विकार मुक्त होता है।

रक्तदाता में प्रमुख रूप से निर्मल पांडेय के साथ प्रभजोत कौर, विराट सिंह, काजल प्रकाश त्रिपाठी, रामेंद्र पटेल, सुनील यादव, सुभाष यादव, अंशुल सिंह, पंकज सिंह, मोहम्मद निहाल, रवि कुमार, नवनीत कुमार मिश्रा, पंकज कुमार, सोनम सिंह, रिजवाना बानो, राहुल चौधरी, सुशीला, आदि लोगों ने रक्तदान किया। प्रभजोत कौर ने कहा कि आज का यह मेरा जन्मदिन का शुभअवसर हमारे लिए आजीवन यादगार रहेगा। आज के इस कार्यक्रम के लिए मैं विशेष रूप से रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय जी का धन्यवाद करती हूं जो हम जैसे कार्यकर्ता के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बेहद काबिले तारीफ कार्य किए हैं।

मुख्य अतिथि राहुल शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में कम से कम एक बार स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करना चाहिए। निर्मल पांडेय ने प्रयागराज चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि ब्लड बैंक के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह एवं निदेशक डॉ अरविंद सिंह संस्थान के प्रति सदैव सेवा भाव से सराहनीय योगदान प्रदान करते रहते हैं। इसके लिए हम समस्त रक्तकोश टीम एवं परिवार का आभार व्यक्त करते हैं। डॉ इम्तियाज ने कहा कि रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय समाज के प्रति पूरी निष्ठा व ईमानदारी से मरीजों का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि ऐसे ही अनवरत प्रगति पथ पर अग्रसर रहकर सराहनीय कार्य करते रहें। आज के इस मौके पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष रिजवाना बानो, जिला सचिव प्रभजोत कौर, जिला प्रशासनिक अधिकारी राहुल शुक्ला, डॉ इम्तियाज, आशीष मिश्रा समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By