उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सघन पल्स पोलियो चरण 28 मई, 2023 के जिला महिला अस्पताल स्थित पोलियो बूथ का उद्घाटन डा० वी०के० मिश्रा, ज्वाइन्ट डायरेक्टर / पोलियो आब्जर्वर द्वारा किया गया। उद्घाटन के समय डा० सुनील भारतीय मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० सुरेश कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर० सी० एच०. सहायक शोध अधिकारी प्रतिरक्षण अनुभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारी, प्रतिनिधि यूनीसेफ, डब्लू0 एच0 ओ0, यू० एन० डी० पी० आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों / आम जन मानस से यह अपेक्षा की गयी कि दिनांक 28 मई 2023 से आरम्भ हो रहे पल्स पोलियो अभियान में अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ में लाकर पोलियो ड्राप से आच्छादित करायें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि पल्स पोलियो चरण 28 मई, 2023 में बूथ दिवस को 1280 बूथ, 45 ट्रांजिट 39 सचल दल व 256 पर्यवेक्षक तथा घर-घर टीम दिवस में 884 घर-घर टीम 45 ट्रांजिट टीमे 39 सचल दल व 272 पर्यवेक्षक कार्यरत रहेगे। बूथ दिवस एवं घर-घर टीम दिवस का समय प्रातः 8:00 बजे से सायं 4.00 बजे तक निर्धारित है। दिनांक 28 मई, 2023 को बूथ दिवस, 29 मई, 2023 से 02 जून, 2023 तक घर-घर टीम दिवस व 05 जून, 2023 को बी टीम एक्टीविटी सम्पादित की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
