उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में निदेशालय महिला कल्याण प्रदेश शासन लखनऊ के अनुपालन में रोडबेज बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन पर बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम विरोधी रेस्क्यू अभियान और एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान चाइल्डलाइन 1098, बाल कल्याण समिति, महिला कल्याण विभाग, जीआरपी पुलिस, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा के निर्देशन में संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को प्रेरित कर तम्बाकू मुक्त समाज बनाने हेतु हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर व पोस्टर स्टिकर भी वितरित कराये गये।
युवाओं से अपील किया गया कि जिन्दगी चुनों तम्बाकू नहीं तथा बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति करवाना समाज के लिये एक अभिशाप है इसके प्रति लोगों को जागरूक किया गया। बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ आवाज उठाना हम सब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के मुकेश मौर्य, राजदेव पाण्डेय, बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ला, जीआरपी प्रभारी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
