उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में रास्ते की जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से मां-बेटी समेत 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। महेशगंज थाना क्षेत्र के धमोहन ग्राम सभा के बडुई गांव निवासी रामराज यादव सुत शिव मंगल यादव से हेमन्त कुमार यादव के बीच रास्ते के जमीन को लेकर तथा पेड़ काटने का विवाद अरसे से चला आ रहा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में वाद-विवाद व गाली-गलौज होने लगी।

बात विवाद में ही हेमंत कुमार यादव पुत्र राम आनंद यादव घर से लाठी निकाल कर रामराज यादव की पत्नी ऊषा यादव 50 वर्ष के ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे सिर फट गया तथा लहूलुहान होकर गिर पड़ी। यह देखकर ऊषा की बेटी राशी 14 वर्ष घायल मां को बचाने दौड़ी तभी हेमंत के बेटे अंकित यादव ने सिर पर गदाले से वार कर दिया। जिससे उसका भी सिर फट गया। बहन को छुड़ाने दौड़ी खुशी को भी पीट पीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने आई चाची आशा देवी 45 वर्ष पत्नी हीरा लाल यादव व चाचा भाई लाल की बेटी क्षमा 15 वर्ष को भी पीट कर जख्मी कर दिया।

हेमंत कुमार यादव के बेटे अंकित ने पांच महिलाएं को पीटकर अधमरा कर डाला। घटना के बाद जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस सक्रिय हुई। घायल महिलाओं को तलाश करने के लिए महेशगंज थाने की दो महिला पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में में ढूंढ रही थी। घायल महिलाएं सीएचसी इलाज कराने आई थी। पीड़ित पक्ष रामराज यादव ने विपक्षी हेमंत कुमार यादव उनका बेटा अंकित पत्नी और बेटी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By