उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में वृक्षारोपण के बिना जीवन संभव नहीं है इस बात को जन जन तक पहुंचाने एवं जनमानस को आगामी वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाने के लिए साइकिल से निकले प्रतापगढ़ जनपद की कुण्डा तहसील स्थित हथिगवां थाना क्षेत्र के विष्णु कुमार मिश्र प्रयागराज से कानून की पढ़ाई पूरी करके निकल लिए वृक्षारोपण के प्रति जनजागृति करने , और ये यात्रा वृंदावन, मथुरा, राया, इगलास, बिचपुरी, ताहरपुर, आसना, कोल, सासनी गेट, खिरनीगेट, माहेशपुर (थाना क्वारसी), छतारी दोराहा (बुलंदशहर) , शिकारपुर, ढिबाई, जिरौली अलीगढ़, (अनूपशहर बुलंदशहर) थाना क्षेत्र गवां (गिन्नौर) संभल, दढ़ियाल (अमरोहा जनपद) हसनपुर, गजरौला, हीमपुर दीपा, थाना क्षेत्र चांदपुर, उलेढा, बिजनौर, नूरपुर, कोतवाली, नजीबाबाद, के साथ साथ उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से होती हुई उधमसिंहनगर जनपद पहुंचीं। कई दिनों की लंबी कठिन यात्रा के बाद पर्यावरण यात्री विष्णु कुमार मिश्र काफी असहज महसूस कर रहे थे। लेकिन उधमसिंहनगर जनपद में वरिष्ठ पत्रकार देवी शरण मिश्र (संगम ) ने गर्मजोशी से स्वागत किया, भोजन, विश्राम आदि की समुचित व्यवस्था के साथ साथ सपरिवार इष्टमित्रों के साथ आगामी वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण का संकल्प लिया। और काफी ख्याल खबर के साथ पर्यावरण यात्री को लखनऊ के लिए रवाना किया।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By