उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला में बीती रात घर के बाहर खड़े हुए ई-रिक्सा की बैटरी साइकिल सवार अज्ञात चोर खोलकर साइकिल से उठा ले गया। सुबह जब रिक्सा चालक उठा तो रिक्से में लगी बैटरी गायब देख परेशान जो गया। अपने साथ हुई घटना से मोहल्ले के लोगो को अवगत कराया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी एलाही बख्श का 50 वर्षीय पुत्र कलीम जो ई-रिक्शा चलाकर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर करता है। रोज की भांति बीती रात भी उसने अपने घर के बाहर ई-रिक्सा खड़ा किया था। जिसमे चार बैटरियां लगीं थी
आज सुबह भोर पहर से कुछ पहले तीन से चार बजे के समीप एक अज्ञात साइकिल सवार चोर ई-रिक्से में लगी चार बैट्रियों में से तीन बैटरी खोल कर साइकिल से उठा ले गया।
जिसकी जानकारी सुबह रिक्सा स्वामी कों हुई तो पास पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो साइकिल सवार बैटरी चोरी कर साइकिल से ले जाता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
