उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता विकास खण्ड क्षेत्र के हकीमपुर खंतवां गांव में वारसी किक्रेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मान सिंह व मतेश सोनकर ने फीता काट कर उद्घाटन किया। और ग्राम प्रधान मो 0 आजम द्वारा अतिथियों को फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के कमेंटेटर राशिद खान रहे। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड धाता अन्तर्गत हकीमपुर खंतवां गांव में वारिस किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कराते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान सिंह व मतेश सोनकर ने बताया कि खेल को खेल की भावना से प्रेरित होकर ही खेले। और खेल अपने जीवन के लिए उपयोगी है। इससे हर ब्यक्ति स्वास्थ् व निरोगी रह सकता है। और इन्होंने बताया कि पहली बार वारिस किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ एक जून से किया गया। और टांस के माध्यम से खंतवा वर्सेज बरायपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खंतवां टीम ने 12 ओवर में ताबड़तोड़ 138 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम बरायपुर ने केवल 83 रन बनाकर धराशाई हो गयी। और हकीमपुर खंतवां टीम को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मान सिंह,मतेश सोनकर, ग्राम प्रधान मो 0 आजम, खुशाल अहमद, राशिद खान उर्फ आर के, राजा सिंह, दिवाकर सिंह सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By