उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र से शीतला माता का दर्शन करने जाते समय रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बैठे दर्शनार्थी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकाकर में भर्ती कराया गया, जहां से 4 लोगों को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय संग्राम सिंह गांव के लोग गौमद्ध्या पूजा करने के लिए गांव से बड़ी संख्या में कई पिकअप वाहन में सवार होकर दर्शन करने के लिए कौशांबी जनपद के कड़ा शीतला धाम जा रहे थेे।

रास्तेेे में नवाबगंज थाना क्षेत्र के लहेदरी पुल के समीप पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बैठे हुए लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, तत्काल राहगीरों व अन्य साथियों ने वाहन से दबे लोगों को बाहर निकाला। जिसमें राम आसरे उम्र 75 वर्ष, आलोक नाथ उम्र 32 वर्ष, रेखा देवी उम्र 45 वर्ष, नीलम पटेल उम्र 22, शिव करण पटेल उम्र 36 वर्ष पुत्र इंद्र पटेल, आलोक पटेल 36 वर्ष पुत्र बाबूलाल पटेल ,विक्रम पटेल उम्र 30 वर्ष पुत्र राम शंकर पटेल, सुभाष चंद्र उम्र 60 वर्ष पुत्र कल्लू प्रसाद, पंच लाल सरोज उम्र 32 वर्ष पुत्र रामेश्वर, राम सुंदर पटेल उम्र 60 वर्ष पुत्र बुधराम, श्रीपाल उम्र 50 वर्ष पुत्र रामेशवर ,।

राज पटेल उम्र 9 वर्ष पुत्र रामपाल, रामपाल पटेल उम्र 36 वर्ष पुत्र देवतदिन , गोलू उम्र 22 वर्ष पुत्र गिरिनाथ, शारदा 56 वर्ष पुत्र रामस्वरूप को गंभीर चोट आई हैं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएससी कालाकांकर ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आलोक नाथ पुत्र रमाशंकर उम्र 32 वर्ष, रेखा देवी पत्नी अमृतलाल उम्र 45 वर्ष, आलोक पटेल पुत्र बाबूलाल पटेल उम्र 36 वर्ष, सुभाष चंद्र केसरवानी पुत्र कल्लू प्रसाद उम्र 60 वर्ष को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर किया गया है तथा शेष अन्य घायलों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By