उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत पाकबड़ा के नवनिर्वाचित चेयरमैन एक्शन मोड़ में आते दिखाई दे रहे हैं । उनके द्वारा जहां पाकबड़ा के अलग-अलग इलाकों का दौरा किया जा रहा है, तो वही छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है । पाकबड़ा में बरसात से पहले पानी की निकासी की समस्या का समाधान को लेकर वह पाकबड़ा के बुद्धिजीवियों से मिल रहे हैं, तो वही उनके द्वारा समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बैठकर समस्या के सुझाब पर मंथन किया जा रहा है ।
शुक्रवार को एक बार फिर उनके द्वारा पाकबड़ा का भ्रमण किया गया, और जहां पर नालियां टूटी थी वहां वहां उनके द्वारा नाली निर्माण और छोटी-छोटी पुलियो का निर्माण भी कराने के निर्देश दिए गए ,इन्हीं निर्देशों के अंतर्गत नवीन काम का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है, मोहम्मद याकूब कहते हैं कि जब जनता ने हमें जिस उम्मीद के साथ चुना है ,तो हमारा भी फर्ज यही बनता है कि हम अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराने का काम करें । लखनऊ से लौटकर अब उनका फोकस सिर्फ यही है कि जनता की समस्याओं का समाधान हो और क्षेत्र की प्रत्येक समस्या जड़ से खत्म हो ,इसी उम्मीद के सहारे वे लगातार मंथन कर रहे हैं ,क्षेत्र में अलग-अलग जाकर लोगों से वार्तालाप कर रहे हैं,
और जन समस्याओं का समाधान करने पर रणनीति भी तैयार की जा रही है, आने वाले दिनों में जल निकासी की समस्या का समाधान होगा। मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या को जड़ से खात्मा किया जाएगा । बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है ,ताकि हमारे युवा बेहतर तालीम से वंचित ना रहे, उनकी कोशिश है कि हम पाकबड़ा के मुस्तकबिल के लिए काम करें, ताकि हमारी यह नगर पंचायत पाकबड़ा उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपनी अलग पहचान के रूप में जानी जाए
