उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित सहनाई मंडप की इमारत में जीनीयस कोचिंग सेंटर पर जीनियस लाइब्रेरी का पाक बड़ा चेयरमैन मोहम्मद याकूब द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शनिवार को जीनीयस स्टडी प्वाइंट पहुंचे पाक बड़ा चेयरमैन मोहम्मद याकूब का जीनीयस कोचिंग टीम की ओर से फूल मालाओं से स्वागत किया गया । पाकबड़ा चेयरमैन मोहम्मद याकूब ने जीनीयस लाइब्रेरी का उद्घाटन एवं शुभारंभ करते हुए लोगों को बताया कि पाकबड़ा नगर पंचायत में शिक्षा के क्षेत्र में तथा छात्रों को आगे बढ़ने के लिए एक अच्छी पहल का आज शुभारंभ किया गया है,

जो छात्र छात्राएं अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो वह इस जीनियस स्टडी पॉइंट पर पहुंचकर तालीम हासिल कर सकते हैं । जीनियस स्टडीपॉइंट के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद इरफान द्वारा कहा गया जो विद्यार्थी पढ़ने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं ,प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं उनको हमारे यहां अनुकूल वातावरण मिलेगा, साथ ही उन्हें निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी ,ताकि कोई भी बच्चा धन एवं संसाधन के अभाव में आगे बढ़ने से वंचित ना रह सके। जीनियस लाइब्रेरी के संचालक मोहम्मद इरफान ने बताया कि हमारा जीनीयस कोचिंग सेंटर विगत 10 वर्षों से सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में 100 से ज्यादा सिलेक्शन दे चुका है ,

इसी क्रम में जीनियस लाइब्रेरी जीनीयस एकेडमी कोचिंग सेंटर ,Neet special super 20 बैच एवं जीनीयस कंप्यूटर सेंटर का आज शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर संस्थान के अध्यापक मोहम्मद नदीम ,शीशपाल सिंह , मोहम्मद शफीक मुताबल्ली , दानिश मलिक, मोमिन मलिक ोहित गुप्ता, शमशाद अल्वी पार्षद मोहम्मद हाशिम , पार्षद शरीफ अहमद, आविद हुसैन सभासद ,पार्षद सरताज आलम , अहमद पठान, रियाजुल, पप्पू भाई,योगेंद्र आर्किटेक्ट शाहनवाज, हसन , इं.कामिल, सरबर हुसैन , जकी मंसूरी, मीनू गोस्वामी तथा सैकड़ों छात्र छात्राएं आदि लोग उपस्थित रहे।

By