उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के धार्मिक नगरी मानिकपुर में जेष्ठ मास की पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने पतित पावनी मोक्ष दायिनी मां गंगा की निर्मल व अविरल धारा में डुबकी लगाकर सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी धाम पहुंचकर माता के दरबार में माथा टेका तथा मनोवांछित फल की कामना की। शनिवार मध्यरात्रि के बाद ही शाहाबाद घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओ ने मां गंगा की अविरल निर्मल धारा में हर हर गंगे जय मां गंगे के जयकारे के साथ डुबकी लगाना शुरू किया तो रविवार की सुबह तक भक्तों की भारी भीड़ घाट पर जमा हो गई।
जहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। गंगा स्नान करने के बाद भक्तों ने मां ज्वाला देवी धाम पहुंचकर मां का पूजन अर्चन कर अपने व अपने परिजनों के लिए मंगलमय की कामना की। इसी प्रकार क्षेत्र के कालाकाकर घाट, सोना मऊ घाट, गोतनी घाट, करेंटी घाट, बाबा हौदेश्वर नाथ घाट, जहानाबाद घाट समेत अन्य घाटों पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा स्नान करके घाटों पर स्थित देवी देवताओं के मंदिरों में दर्शन पूजन किया।: -शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
