उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता कोतवाली क्षेत्र के मिश्रपुर मुश्तर्का को शनिवार की सुबह 7 बजे दबंग ने दौडाकर हैंसी परजी के चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की सक्रियता से हत्या के 24 घण्टे के अन्दर 3 हत्यारों को दबोच लिया ,महफूज उर्फ भिन्डी पुत्र इस्तखार निवासी मिश्रपुर मुश्तर्का, मो साहेब अली पुत्र नईम निवासी ग्राम शिवरा, थाना मान्धाता, इजहार उर्फ केचुल पुत्र मुनीर निवासी ग्राम मनेहू थाना जेठवारा को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़ने वाली पुलिस टीम मान्धाता कोतवाली थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, एस एस आई भृगनाथ मिश्र, एस आई ब्रह्मदेव यादव मय हमराह सुबह 5:00 बजे तीनों हत्यारों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By