उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़़ जिले के मानिकपुर थानां क्षेत्र में परिजनों संग गंगा स्नान करने गई युवती की डूबने सेे मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गयाा। सूचना पर पहुंची पुलिस नेेे शव को कब्जेे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। मानिकपुर नगर काछी पट्टी मोहल्ला निवासी सुरेश सोनकर की 17 वर्षीय पुत्री शिवांजली परिजनों संग गंगा स्नान करनेेेे गई थी। जहांं पर गंगा स्नान करते समय गहरे पानी मेंं चली तथा वह पानी में डूबने लगी। आसपास के लोगों नेेेे दौड़कर बचाने का प्रयास किया लेकिन वहां पानी में समा गई।
आनन-फानन पानी से उसेेेे बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी कालाकाकर ले जाया गया। जहां डॉक्टर नेेेे जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका का शव घर पहुंचनेेे पर परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतिका शिवांजलि पांच भाई बहन में तीसरे नंंबर की थी। बड़ा भाई धीरेंद्र सोनकर,धर्मेंद्रर सोनकर महेंद्र सोनकर और सबसे छोटी बहन अंजलि है।: -शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
