उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विकास खंड क्षेत्र के एकारी मजरे फैजुल्लापुर गांव में ब्लाक प्रमुख विकास पासवान द्वारा दो इंटरलाकिंग मार्ग का लोकार्पण किया गया। इस रास्ते में बिना बरसात के भी कीचड़ हमेशा बना रहता था। फैजुल्लापुर मजरे एकारी में मनोज रैदाश के घर से जयराम पाल के घर तक 105 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग एक हफ्ते पहले बना कर तैयार किया गया है। इस रास्ते में आजादी के बाद से आज तक पक्का रास्ता कभी नहीं बन पाया था। जिससे गाँव के लोगों को हमेशा कीचड़ से निकलना पड़ता था। कीचड़ भरे दलदल से निकलने को मजबूर थे। इस मार्ग के बनने से दलदल दूर हो गया। दूसरी इंटरलाकिंग छेदीलाल पाल के घर से रामबहादुर पाल के घर तक बनी थी। जिसका लोकार्पण किया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि यह सड़क ग्राम प्रधान ने गाँव के लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बनवाया है। जिससे गाँव के लोगों बड़ी राहत महसूस कर रहे है। गाँव के लोगों से ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि रास्ते पर गंदगी न फैलाई जाए। जिससे अधिक दिनों तक सड़क चलेगी। कुछ लोग नालियों में कूड़ा करकट डाल देते हैं जिससे नाली बन्द हो जाती है। या अपनी दीवार नाली के ऊपर खड़ी कर देते है। ऎसी सोच वाले लोगों के कारण ही गाँव में विकास नहीं हो पाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमल साहू ब्लाक प्रमुख को प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि कुछ अपनी निजी स्वार्थ के चक्कर में गांव का विकास नहीं करने देते हैं। संचालक पुष्पेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर जयराम पाल, रामसंहाय पाल, जावेद, रामबाबू लोधी, भोल्लू पाल, कंधई पाल, बिहारी साहू, महाबीर साहू, वीरू, मन्नू पाल, भूनेंद्र पाल, हेमंत पाल व अन्य रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
