उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के पाभी गांव में एक नव विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पडताल कर रही है। मृतिका के भाई दयाराम से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पाभी गांव निवासी स्वर्गीय गंगाराम की 20 वर्षीय पुत्री अंजलि व गांव निवासी नरेंद्र दोनों ने 2 फरवरी 2022 को प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद कुछ दिन तो सब ठीक रहा उसके बाद नरेंद पत्नी को अपनी मां भाई बहन के साथ घर पर छोड़कर नौकरी करने सूरत चला गया। उसके बाद वहां से मोटर साइकिल और नगदी की मांग करने लगा। और हमारी बहन को ससुराली जन द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। मांग पूरी ना होने पर बहन को सास, नंद, जेठ ने परेसान करना शुरू कर दिया। बहन की नंद का मोबाइल कहीं खो गया था जिसका चोरी का आरोप हमारी बहन पर लगाकर उसको सभी ने बहुत प्रताड़ित किया। जिससे तंग आकर उसने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। हमने चार लोगों के खिलाफ आरोप लगते हुए शिकायती पत्र पुलिस को दिया है। बहनोई नरेंद्र व उसका बड़ा भाई महेन्द, नंद कौशल्या व सास रामकली के नाम थाने में शिकायती पत्र दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
