उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ऐरायां ब्लाक के सभागार में होने वाले नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर निर्देशों के क्रम में डॉ नीलेंद्र कुमार चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नगर के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। खागा नगर पंचायत स्थित ऐरायां ब्लाक परिसर सभागार में योगाभ्यास करते हुए डॉक्टर नीलेंद्र कुमार चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नगर ने बताया कि आहूत समीक्षा बैठक में दिए गए प्रस्तुतीकरण एवं प्राप्त निर्देशों के क्रम में हर परिवार को योग के द्वारा तंदुरुस्ती एवं स्वास्थ् को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 23 जून 2022 की थीम हर घर आंगन योग रखी गयी है। और पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी प्राप्ति हेतु दिनांक 15 जून 2022 से 21 जून 2023 तक योग सप्ताह के आयोजन के निर्णय लिया गया है। और इन्होंने बताया कि इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पालिका, नगर पंचायत के वार्डों, विकास खण्ड मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, जनपद मुख्यालय में किया जाना है। उसी क्रम में आज दिनांक 10 जून 2023 को ऐरायां ब्लाक परिसर सभागार में आयोजित किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
