उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थानां क्षेत्र में पांच दिवसीय धार्मिक मेला सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी धाम मानिकपुर का पांच दिवसीय शीतला सप्तमी का धार्मिक मेला सोमवार को मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव के द्वारा आदिशक्ति मां जगदंबा ज्वाला देवी के हवन पूजन के साथ समापन हो गया। मेले के समापन की घोषणा करते हुए उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि माता रानी व सभी देवी-देवताओं की कृपा से मेला सकुशल संपन्न हुआ है।

उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन समेत नगर पंचायत मानिकपुर के अधिकारियों कर्मचारियों, मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों तथा नगरवासियों के प्रति मेला सकुशल संपन्न होने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कमेटी के सदस्य त्रिभुवन नाथ यादव, फूलचंद यादव, अनिल मौर्या, राममूर्ति यादव, तुलसीराम पटेल, तीर्थ पुरोहित संघ अध्यक्ष प्रेम नाथ दीक्षित, अजय मिश्रा, राजकुमार यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, महेश कुमार यादव, शिवधारी साहू, राजेंद्र सोनकर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By