उत्तर प्रदेश फतेहपुर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में नव युवकों को नशे से दूर रखना तथा उनमें देश प्रेम जगाने भारत मां की सेवा करने की प्रेरणा देने के लिए 3 वर्ष से पैदल नंगे पांव चलकर लगभग 22000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की और 80000 पौधे लगाए इसी क्रम में बावन इमली शहीद स्मारक पहुंचकर अमर शहीदों को नमन किया गया। बावन इमली शहीद स्मारक में सोमवार को दिन में करीब 3:00 बजे 22000 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा करके पेट्रियोट चीफ ऑफ चैंपियन शिवकरण सिंह पहुंचे। बावन इमली शहीद स्मारक में उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने बताया की यात्रा का उद्देश्य नवयुवकों को नशा मुक्त करना है और राष्ट्रीय हित में भारत माता की सेवा करने की प्रेरणा देना है। बताते चले की पेट्रियोट ऑफ चैंपियन शिवकरण सिंह फतेहपुर जनपद के ही औंग थाना क्षेत्र के खरौली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा उन्होंने 25 मार्च 2022 को अपने गांव खरौली से प्रारंभ की थी। 30 नवंबर 2022 को वह पैदल नंगे पांव नीलम घाटी चीन मचेल बॉर्डर पहुंचे। जहां से पैदल 27 अक्टूबर 2024 को कन्याकुमारी पहुंचे उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर 2009 से शिक्षा छोड़कर राष्ट्रीय हित के लिए कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान लगभग 80000 पौधों का पौधारोपण किया है ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके। इस मौके पर राम प्रकाश सिंह चौहान राम बहादुर सिंह अंकित पाल ऋतुराज सौरभ राम मनोहर पाल धर्मेंद्र सिंह अभिषेक अभिनेत्री प्रियांशु निर्भय अरविंद विक्रम भानु प्रताप शिवम आशीष सिंह सील चंद्र आर्य राजाराम यादव रोहन श्रीवास्तव राजेश शुक्ला राजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By