उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज भोजन जन सेवा समिति द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित भिटौरा रोड स्थित वृद्धजन आवास के बुजुर्गों के बीच पुनः पहुंचे पदाधिकारियों ने वृद्धजन आवास के वृद्धजनों हेतु भीषण गर्मी की तपिश से राहत पहुंचाने हेतु शीतल शरबत का वितरण किया था उसी दौरान कुछ वृद्धजनों ने आम खाने की इच्छा जाहिर की तो समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने देर न करते हुए

फौरन वृद्धाश्रम की अधिक्षिका से कहा कि सभी वृद्धजनों को सूचित कर दें कि गुरुवार को समिति पदाधिकारी इन लोगों के खाने के लिए आम लेकर आएंगे। दिए गए वक्त के अनुसार आज समिति के पदाधिकारी 25 किलो फलों के राजा आम की टोकरी लेकर वृद्धजन आवास में पदाधिकारी पहुंचे तो वृद्धजन देख कर बहुत खुश हुए तत्पश्चात सभी वृद्धजनों को आम फलों का वितरण किया और सभी वृद्धजनों ने आम रसपान कर पदाधिकारियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

इस मौके पर कुमार शेखर, नरेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, सी.पी. श्रीवास्तव, वृद्धाश्रम की अधिक्षिका नीतू वर्मा, अशोक यादव, दीपक, दुर्गा, संदीप सहित अन्य कर्मचारी रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By