उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक युवती ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। मौत की खबर सुनते ही देखने वालो का तांता लग गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अंतर्गत रतनपुर गांव निवासी अजय कुमार की 25 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। बताया जाता है कि उक्त मृतक की शादी वर्ष 2017 में हुई थी। जिसके एक लडकी लगभग ढाई वर्ष की ज्योति है।
और मृतका का मायका खखरेरू थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव में है।वही मृतक के भाई नीरज ने बताया कि थाने में तहरीर दे दिया गया है। मां सुशीला देवी,पिता शिव भवन सहित सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। और इन्होंने बताया कि बहन को दहेज के खातिर अक्सर मारते पीटते थे। और प्रताड़ित कर सुबह लगभग 7 बजे फांसी लगाकर मार डाला। वही पुलिस ने बताया कि अजय कुमार पुत्र छोटेलाल, ससुर छोटे लाल, सांस कलुई देवी, ननन्द आदि दहेज के कारण मारते पीटते हैं। और जहर खाने व भाग जाने के लिए सभी लोग प्रेरित करते थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
