उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कोराई गांव में स्थित ग्रामीण बैंक के समीप मोड़ पर ट्रैक्टर चालक एक महिला व एक नव युवक को टक्कर मारकर भाग रहा तभी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित नाले में गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीयो ने सरकारी एम्बुलेन्स फोन कर दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस नाले से ट्रैक्टर चालक को निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी दीनदयाल का 33 वर्षीय पुत्र सुनील आज सुबह ट्रैक्टर लेकर किसी काम से निकला था। जैसे ही वह गांव में स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के समीप मोड़ पर पहुंचा तभी सामने से आ रही गांव निवासी शिव प्रकाश की 40 वर्षीय पत्नी नीलम को उसने टक्कर मार दिया उसके बाद भागने लगा तो गांव निवासी राम शंकर का 20 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र सामने आ गया उसको भी टक्कर मार कर भाग खड़ा हुआ।

कुछ दूर जाने के बाद एक नाले में ट्रैक्टर सहित गिरकर खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया मौके पर पहुंची एंबुलेंस ट्रैक्टर चालक को नाले से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे। तभी सूचना पर पहुंचे ट्रैक्टर चालक के परिजन उसको किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज के लिए लेकर चले गए। वही ट्रैकर की टक्कर से घायल धर्मेंद्र के परिजन भी उसको इलज के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल ले गए है। घायल महिला नीलम के परिजन उसको सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

घटना के बारे में घायल महिला के परिजनों ने बताया कि आज सुबह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के समीप मोड़ पर शराब के नशे में गांव निवासी सुनील ट्रैक्टर चालक ने दो लोगों को टक्कर मार कर भाग रहा था। तभी ट्रैक्टर सहित नाले में गिर कर खुद भी घायल हो गया है। ट्रैक्टर की टक्कर से नीलम व धर्मेंद्र दो लोग घायल हुए है। नीलम को हम लोग यहां इलज के लिए लेकर आये है वही धर्मेंद्र के परिज उसको कही और इलाज कराने के लिए ले गए है।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By