उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आगनवाडी कार्यकत्रियों हेतु “पोषण संवर्धन के अन्तर्गत संभव अभियान के तहत विकास खण्ड परिसर भिटौरा, हथगाम, धाता, विजयीपुर, असोथर व मलवा में एक दिवसीय कार्यशाला/ प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1012 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो ने प्रतिभाग किया। विकास खण्ड मलवा में जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव द्वारा प्रशिक्षण में स्वयं प्रतिभाग किया गया एवं उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही संभव अभियान के विषय में आगनवाडी कार्यकत्रियों को जानकारी दी गयी।

उक्त विकास खण्डों में आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षणकर्ताओं द्वारा विभाग की आंगनवाडी कार्यकत्रियों को माह जून 2023 से सितम्बर 2023 तक आयोजित होने वाली गतिविधियों में बच्चों का सही वजन कर SAM/MAM बच्चों चिन्होंकन कर पोषण ट्रेकर ऐप पर फीड कराने हेतु प्रशिक्षित किया गया। यह भी निर्देश दिये गये कि कि SAM बच्चों का चिन्होंकन कर उनको स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ANM द्वारा ई-कवच पोर्टल पर भी फीड करायें। विभाग के सभी फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेण्डर के अनुसार प्रशिक्षित किया गया कि माह जून 2023 में शत-प्रतिशत बच्चों की वृद्धि निगरानी माह जुलाई 2023 में मातृत्व पोषण, माह अगस्त 2023- में छः माह से छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान एवं माह सितम्बर 2023 में ऊपरी आहार प्रोत्साहन एवं पोषण माह की थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाये।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By