उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव के समीप रोड किनारे आज एक वृद्ध का शव मिलने की जानकारी हुई तो बात जंगल में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव निवासी स्वर्गी साधु निषाद का 68 वर्षीय पुत्र राम किसुन का आज सुबह शव गांव के बाहर रोड किनारे पड़ा हुआ देख ग्रमीणों ने घटना की सूचना फोन कर स्थानी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में हमारा जमीनी विवाद चल रहा है। जिसके चलते गांव निवासी रामसिंह व उसके चार पुत्रों ने मेरी मेरे पिता की हत्या कर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
