उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की धाता थाना क्षेत्र के शिवाला मंदिर में हो रहे भंडारे में शामिल होने पहुंचे युवा बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष को अज्ञात चार हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से युवा नेता घायल हो गए जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस घायल नेता को इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के किसनपुर गांव निवासी नरबदा प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र दया शंकर जो बीजेपी में मौजूदा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष है।

वह धाता में स्थित शिवाला मंदिर में देवेश त्रिपाठी द्वारा आयोजित भंडारे में सामिल होने गया था। वही पर चार अज्ञात हमलावरों ने दया शांकर को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना स्थानी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस घायल बीजेपी नेता को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल बीजेपी नेता को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। बीजेपी युवा मोर्चा की गोली मारने की जानकारी खागा विधायकी कृष्णा पासवान को हुई तो वह भी जिला अस्पताल दौड़ी चली आईं।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By