उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के प्रेम मऊ कटरा गाँव के बाहर झाल नहर के समीप ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार प्रेम मऊ कटरा गांव निवासी राम खेलावन यादव का 30 वर्षीय पुत्र राजू मंगलवार की शाम घर से बाहर झाल की ओर गया था। फिर वापस नहीं लौटा परिजनो ने उसकी खोजबीन की काफी देर बाद झाल के समीप स्थिल नहर के पास से वह मृत अवस्था में मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र शराब पीने आदी था जिसके कारण उसकी मौत हुयी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By