उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार गैस टैंकर की टक्कर से टैंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भीषण सड़क हादसा लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार के विक्रमपुर के पास में हुआ है। मोहनगंज बाजार से अप्पा टेंपो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रहा था और गैस टैंकर मोहनगंज होते हुए रायबरेली की तरफ जा रहा था।
तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने टैंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो के परखचे उड़ गए। टेंपों में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों की हालत गंभीर व मरणासन्न बनी हुई है।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस व 108 एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया। एक साथ आठ लोगों की मौत से हर कोई स्तब्ध दिखा। हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज होने लगी तो पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सड़क को खाली करवा दिया है। इससे पूरे सड़क पर सन्नाटा पसर गया है। रोड पर आवागमन बंद है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
