उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर के सूचना पर एक खंडहर में छापेमारी करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है मौके से भारी मात्रा में बने अधबने असलहा कारतूस और उपकरण बरामद कर पकड़े गए अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाई की गई है। जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर के मनोरंजन कक्ष में असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए नवागंतुक एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि मलवां थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह और एसओजी सेकेंड विंध्यवासिनी तिवारी को मुखबिर ने सूचना दिया कि पनई इनायतपुर मोड़ के आस एक खंडहर में शातिर अपराधी के द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित किया जा रहा। जिस पर दोनों टीम ने मुखबिर के बताए जगह पर पहुचकर छापेमारी किया तो तमंचा बनते हुए एक शातिर अपराधी को पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान टीम को बने अधबने 14 असलहा, ढेर सारे कारतूस,शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया है। पकड़ा गया शातिर अपराधी रावेंद्र उर्फ धोकल 47 वर्ष जिसके ऊपर पहले से तीन मुकदमा दर्ज है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
