उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पैर फिसलने की वजह से कुएं में गिरी बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर परिजनों और ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। जब तक ग्रामीणों ने किसी तरह कुंए से बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला तब तक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी। असोथर थाना क्षेत्र के असोथर नगर पंचायत निवासी ज्ञान देवी 70 वर्ष पत्नी स्व नवल किशोर गुप्ता मंगलवार शाम अपनी पड़ोसी महिलाओं को कुएं के पास बात करता देख उनके पास बात करने के लिए गई
तभी कुएं की फर्श में पैर फिसल गया।पैर फिसलने से कुएं में गिर गई।मौके पर बातचीत कर रही महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने देखा तो सभी के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद बुजुर्ग महिला को रस्सी के सहारे कुँए से बाहर निकाला।गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक बुजुर्ग महिला के क्रमशः बड़ी बहू गीता देवी पत्नी स्व संजय गुप्ता, पुत्र अम्बुज गुप्ता, छोटी बहू आरती गुप्ता, पोते -पोतियां आदी गुप्ता व निकी गुप्ता के साथ परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। वहीं परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम करवाए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
