उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में अग्निशमन केंद्र संग्रामगढ़ में विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को सात दिवसीय अग्नि सचेतक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जहां 94 छात्र छात्राओ को अग्नि सचेतक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया गया। कहीं भी अचानक आग लगने पर उससे कैसे किस तरह से निपटा जाए। इसकी विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई कि आग लगने पर कम से कम जन और धन की हानि होते हुए आग पर कैसे काबू पाया जाए। प्रशिक्षण समापन पर समारोह पूर्वक प्रशिक्षित छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि जनपदीय अग्निशमन अधिकारी प्रभाकर पांडे ने प्रमाण पत्र वितरित किया तथा कई प्रकार के टिप्स भी दिए। यह टिप्स प्रशिक्षित छात्र छात्राओं को उनके सार्वजनिक जीवन में उपयोगी साबित होगा। संग्रामगढ़ फायर स्टेशन प्रभारी बालकृष्ण दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर राधेश्याम दुबे, संजय सिंह, कुबेर सिंह, पिंटू एवं अन्य ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट