उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के जम्मू मोड़ के समीप बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। बाइकों की भिड़ंत में दम्पति सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीयो ने समाज सेवी को दी तो मौके पर पहुंचे समाज सेवी अपनी एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के शांढ थाना क्षेत्र के रन्ज गांव निवासी शफी का 30 वर्षीय पुत्र बृजेश की ससुराल में किसी का स्वर्गवास हो गया था। वह अपनी 28 वर्षीय पत्नी शहेरा को बाइक पर सवार कर फतेहपुर जिले के ललौली थानां क्षेत्र के गगाई गाँव अपनी ससुराल अंतिम संस्कार में सामील होने जा रहा था।
जब वह राधा नगर थाना क्षेत्र के जम्मू मोड़ के समीप पहुंचा तभी राधा नगर थाना क्षेत्र के उमरी गाँव निवासी सीताराम का 38 वर्षीय पुत्र मुकेश बाइक से सामने आ गया। जिससे दोनों बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। बाइकों की भिड़ंत में बृजेश व उसकी पत्नी शहेरा व दूसरी बाइक सवार मुकेश तीनो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीयो ने समाज सेवी अशोक तपस्वी को दी।
मौके पर पहुंचे समाज सेवी अपनी एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
