उत्तर प्रदेश संगम नगरी प्रयागराज में पहली बार जाने माने हृदय रोग चिकित्सक डाक्टर अनूप बनर्जी ने हार्ट का गैर सर्जिकल प्रबंधन किया है। मरीज का ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट यानि टीएवीआर विधि द्वारा इलाज किया गया। बुजुर्ग महिला मरीज हीरा मणि देवी का तकनीक से गंभीर महाधमनी स्टेनोसिस का बगैर ऑपरेशन इलाज किया गया। और मरीज को अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह प्रक्रिया ओपन हार्ट सर्जरी की तुलना में बेहद आसान है। इसमें मरीज को किसी तरह का संक्रमण होने का भी कोई खतरा नहीं है। दावा किया जा रहा है कि इस नई तकनीक से पहली बार प्रयागराज में इलाज किया गया है।
जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अनूप बनर्जी ने किया सफल इलाज, महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के पद से रिटायर होने के बाद जुलाई 2021 से प्रयागराज में सेवाएं दे रहे डाक्टर अनूप बनर्जी डॉ अनूप बनर्जी डीएम कार्डियोलॉजी के पास हार्ट के मरीजों का 30 साल का अनुभव है। प्रयागराज के हार्टलाइन कार्डियेक केयर सेंटर में जुड़े है डाक्टर अनूप बनर्जी।नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
