उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रास्ते में छप्पर डालने का विरोध करने पर अधेड़ महिला पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना परिजनों ने जाकर स्थानीय थाने में दी तो पुलिस घायल महिला को सरकारी एम्बुलेन्स से मेडिकल व इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी केअनुसार थानां क्षेत्र के करनपुर गाँव निवासी धनी राम की 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी ने बताया गाँव निवासी शिव करन रास्ते मे छप्पर डाल रहा था हमने रास्ते मे छप्पर डालने से उसको मना किया तो उसको विरोध करना नागवार गुजरा और तैश में आकर उसने हमारे ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल मीना देवी को उसके परिजन साथ लेकर स्थानीय थाने पहुंच कर आरोपी शिव करन के खिलाफ लिखित तहरीर दिया तो पुलिस घायल महिला को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
