उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रो 0 राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज का बुधवार को बी0 ए0 फाइनल का रिज़ल्ट घोषित होने पर छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। और अच्छे अंक प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाइयां दिया। जनपद फतेहपुर की खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम कस्बा स्थित ठाकुर जयनारायण सिंह मेमोरियल पी जी कालेज के बी ए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश चंद्र यादव ने बताया कि ठाकुर जयनारायण सिंह मेमोरियल पी जी कालेज के एक छात्र व दो छात्राओं ने 65%,64%,63% अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। और इन्होंने बताया कि 1800 के पूर्णांक में 1171 अंक प्राप्त कर अमन कुमार सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से आकांक्षा साहू ने 1800 के पूर्णांक में 1164 अंक प्राप्त कर दितीय स्थान पर रही। और इसी तरह से शालिनी देवी ने 1800 के पूर्णांक में 1142 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।तथा इन्होंने बताया कि इस दौरान कालेज के डायरेक्टर राम सागर सोनी, लाल सिंह व महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश चंद्र यादव आदि ने भी महाविद्यालय में टाप कर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाइयां देकर मुंह मीठा कराया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By