उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में वरिष्ठ पत्रकार की बाइक से घर जाते समय रास्ते में बस की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। हथिगवा थाना क्षेत्र के साजा समसपुर निवासी पत्रकार श्याम शंकर तिवारी 65 वर्ष पुत्र राम किशोर तिवारी शुक्रवार की सुबह अपने एक निजी कार्य से बाइक से प्रतापगढ़ गए हुए थे। वहां से प्रतापगढ़ जेठवारा लाल गोपालगंज रोड से वापस लौट रहे थे।

रास्ते में बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार के समीप दक्षिणी पुलिस बूथ के पास लगभग 4:30 बजे पहुंचने पर एक डग्गामार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए और हेड इंजरी होने से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। तत्काल उन्हें इलाज के लिए स्थानीय साईनाथ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंचे बेटे अनुज व मनुज समेत अन्य परिजनों के रोने चिल्लाने से कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची बाघराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। श्याम शंकर तिवारी मृदुभाषी सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी थे। वह प्रतापगढ़ व कौशांबी जनपद के भी निवासी थे अभी उनकी संपत्ति व घर भी था। जहां उनका बराबर दोनों जनपदों में आना जाना लगा रहता था। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By