उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के बॉक्स का पुरवा मजरे बहोरीकपुर निवासी बंसीलाल सरोज 50 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल सरोज का आज शहर से लौट रहे बेटी के बेटे यानी नाती को बुलाने के लिए जटवाड़ा कुंडा रोड से बाइक से बुलाने के लिए जा रहे थे। अभी कुछ ही दूर जगापुर के पास पहुंचे थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी करते तब तक उनकी सांसे थम गई।
उधर ई रिक्शा चालक टक्कर मारते ही रिक्शा समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन रोने पीटने चिल्लाने लगे जिससे घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक की पत्नी सुंदरा देवी ने अज्ञात ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
