उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में नहर में नहाने गए युवक की डूब कर मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद भी उसका शव नहीं मिला तीसरे दिन घटना स्थल से काफी दूर सब मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है जबकि एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अनंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। बाघराय थाना क्षेत्र के देवरपट्टी कटरा बिहार निवासी केशवसिंह का बेटा प्रशांत सिंह उर्फ नीतीश सिंह 20 वर्ष बुद्धवार की देर शाम भदरी माइनर के लोदीपुर नहर मे नहाने के लिए छलांग लगा दी।
प्रशांत सिंह गहरे पानी में डूबने लगा तो आसपास के लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। परिजनों एवं पुलिस ने बुधवार की रात्रि एवं गुरूवार के दिनभर मानिकपुर के पांच गोताखोरों ने दिन भर शव को ढूंढने की कड़ी मशक्कत की, गहरे पानी मे काफी खोजबीन की किंतु शव का कोई पता नहीं चल सका था। शुक्रवार को सुबह शकरदहा फटकी के पास नहर में उतराए शव को ग्रामीणों ने देखा तो चौकी प्रभारी शकरदहा एवं थानाध्यक्ष बाघराय त्रिलोकीनाथ पांडे को फोन पर जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने पहुंचकर ग्रामीणों के प्रयास से शव को बाहर निकलवाया। जानकारी पर पहुंचे बेटे का शव देखते ही पिता केशव सिंह दहाड़े मारकर रो पड़े तथा परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि इस दुख की घड़ी में पुलिस प्रशासन ने भरपूर साथ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
