उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव में मोहर्रम के ताजिए का जुलूस निकला था। जुलूस देखने के लिए घर की छतों पर चढंकर महिलाएं बच्चे व बच्चियां देख रही थी। तभी मकान का छज्जा वजन ज्यादा होने के चलते गिर गया। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गाँव में मोहर्रम का जुलूस निकला था जुलूस देखने के लिए घरों की छतों पर महिला पुरुषों बच्चों की भीड़ जमा थी तभी एक छज्जे पर वजन बढ़ने से सज्जा गिर गया। जिसमें गाँव निवासी मो० शरीफ की पत्नी खुर्शीद बानो, चुन्नू की पुत्री शबाना, नासिर का पुत्र मैल खां, मो०कादिर की पुत्री आरफा बानो, नियाज़ की पुत्री कहकाशा घायल हो गईं। जिसकी सूचना सरकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी को भर्ती कर इलाज में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By