उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बरमपुर जरेठा गांव में रात को सोते समय एक महिला को किसी जहरीले सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी महिला के परिजनों को हुई तो तुरंत सरकारी एंबुलेंस से महिला को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरमपुर जरेडा गांव निवासी शिवचरण की 20 वर्षीय पत्नी निशा देवी रात को घर में सो रही थी। तभी 3:00 बजे के समीप किसी जहरीले सांप ने उसको काट लिया। जिसकी जानकारी निशा देवी के परिजनों को हुई तो तुरंत सरकारी एंबुलेंस से उसको इलाज के लिए अमौली सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By